किसान और अंतिम संस्कार करने वालों के सामने हो गई है समस्या उत्पन्न
नारायणपुर : कटिहार- बरौनी रेल खंड के बीच नारायणपुर स्टेशन क्षेत्र का बलहा रेलवे संपर्क रेलवे ने बंद कर दिया है। रेलवे के द्वारा जारी किए गए निर्देश पर अधिकारियों ने इसे बंद किया है । रेलवे समपार बंद होने के बाद क्षेत्र के किसान और मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने वालों के सामने बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है । इस समपार को पार करके नारायणपुर प्रखंड के किसान खेती करने के लिए गंगा दियारा जाते हैं। युवा समाजसेवी अभिषेक कुमार जीतू ने कहा की खेती करने के लिए बैलगाड़ी, ट्रैक्टर, खाद, बीज की आवश्यकता होती है। गंगा नदी को पार करने के लिए इस समपार के रास्ते का उपयोग करते हैं । अचानक संमपार की सड़क में गड्ढा करके संपर्क को बंद करने के बाद किसानों के बीच परेशानी उत्पन्न हो गई है। किसान खेती करने के लिए सारा सामान कैसे ले जाएगा यह अब उसके लिए यक्ष प्रश्न है। इसके बाद नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र सहित, बिहपुर, जयरामपुर,मरवा, सीमावर्ती खगड़िया और मधेपुरा के लोग मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए बलाहा गंगा नदी के किनारे आते हैं। लेकिन अब यदि अंतिम संस्कार के लिए आते हैं तो अर्थी को पटरी के पार नहीं ले जा सकते हैं क्योंकि समपार पर गड्ढा करते हुए पटरी को खड़ा करके रास्ता बंद कर दिया गया है। जयपुर चुहर पूरब बलाहा की मुखिया रंजीता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य रंजू राज, प्रमुख रिंकू देवी, जयपुर शिवहर पश्चिम पंचायत के मुखिया नीतीश कुमार, नगरपारा उत्तर के मुखिया संजीव यादव सहित बबीता देवी, मनीषा कुमारी, रूचि कुमारी,राजू कुमार, विकास सिंह,सत्यम, गौरव, कैलाश शर्मा, बिट्टू कुमार, विनोद सिंह, टुनटुन कुमार, ललन कुमार सिंह, अभिषेक कुमार जीतू, चितरंजन कुमार कुशवाहा नीतू शर्मा सहित कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर के रेल प्रबंधक को दिया है, जिसमें कहा गया है कि इस समपार को पुनः चालू किया जाए जिससे आवागमन बहाल होगा। आवागमन बहाल होने पर किसानों को खेती में सहूलियत होगा और लोगों को दाह संस्कार गंगा किनारे करने में भी सुविधा मिलेगी।