गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड को गंगा व कोसी नदी की बाढ से बचाने वाला ब्रह्मोत्तर बाँध का पुनर्निमाण नहीं कराये जाने के कारण पूरे प्रखंड में पुनः बाढ के पानी के प्रवेश करने की संभावना बढ गई है.बताते चलें कि डीएम प्रणव कुमार ने सैदपुर के ग्रामीणों की माँग पर मनरेगा से ब्रह्मोत्तर बाँध की मरम्मत करवाने का निर्देश दिया था ताकि प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड को बाढ के प्रकोप से बचाया जा सके।
डीएम के निर्देश पर डीडीसी ने मनरेगा पीओ को ततकाल बाँध की मरम्मत करवाने को कहा.परन्तु मिली जानकारी के अनुसार मनरेगा से इस बाँध का निर्माण तकनीकी कारणों से नहीं कराये जाने की बात कह कर मनरेगा पीओ ने अपना पल्ला झाड लिया।
बीडीओ प्रियंका ने बताया कि संभावित बाढ को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय के सभी कार्यालयों को सुरक्षित नवनिर्मित आईटी भवन में शिफ्ट करने को कहा जायेगा।