

- पशु चारे के अभाव में सैकड़ों पशु है भूखे
- पीड़ित परिवारों से मिले भाजपा नेता मदद का दिया आश्वासन
नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के गोविंदपुर मुसहरी में कोसी नदी के कटाव से विस्थापित हुए परिवार त्रिमोहन बांध पर अय्यावर की जिंदगी जीने को विवश हैं. घर के नदी के में काट जाने के बाद विस्थापित परिवार बांध पर पन्नी टांग कर अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे हैं. इन लोगो के सामने भोजन से लेकर शुद्ध पेयजल, शौचालय की घोर समस्या है. लोग दूषित पानी पीकर अपना जीवन यापन कर रहे है. खुले में शौच जाने को विवश हैं. पशु चारे की भी घोर समस्या है. सैकड़ो पशु भूखे है पशु पालक चाह कर भी अपने मवेशियों को चारा नहीं दे पा रहे हैं.

कटाव विस्थापित हुए राजू ऋषिदेव,वीरेंद्र ऋषिदेव सहित कई महिलाओं ने कहा कि हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सूखा चुरा खा कर अपने परिवार बाल बच्चे का पेट भर रहे हैं. चापाकल व शौचालय नहीं होने से काफी दिक्कत हो रही है. इसके अलावा पशु चार का काफी अभाव है. उन्होंने बताया को दो हाजर के आसपास पालतू पशु त्रिमोहन बांध पर है जो चारा के अभाव में भूखे है. शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल के साथ जिला प्रभारी भाजयुमो सोनू मिश्रा, आईटी सेल सह संयोजक सन्नी कुमार, राजेश ठाकुर विस्थापित परिवारोंसे मिले.

जहां विस्थापित परिवारों ने भाजपा नेताओं को अपने समस्याओं से अवगत कराते हुए चापाकल, शौचालय एवं पशु चारे की व्यवस्था करने की मांग की. मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ने विस्थापित परिवारों को सरकारी स्तर से पशु चारा उपलब्ध कराने की बात की. मौके पर उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से फ़ोन पर बात कर विस्थापित परिवारों के लिए अस्थायी शौचालय एवं चापाकल की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आपके हर सुख दुख में साथ है आवर उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन विस्थापित परिवारों को दिया.

