कपड़ा सुखाने से मना करने को लेकर हुआ था विवाद, बंदियों ने सुरक्षाकर्मियों पर किया हमला ,तीन सुरक्षाकर्मी घायल
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर, शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में कुछ दबंग बंदियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया और जेल को कब्जे में लेने की कोशिश की। हमले में जेल के तीन कक्षपाल जख्मी हो गए वहीं जेल प्रशासन को स्थिति नियंत्रित करने के लिए पगली घंटी बजानी पड़ी उसके बाद जेल कर्मियों ने बल प्रयोग करते हुए बंदियों को शांत कराया। घटना को लेकर जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान ने बंदियों के विरुद्ध बरारी थाना में केस दर्ज कराया है ।
बंदियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा आदि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। घायल होने वाले कक्षपालों में विकास कुमार ,अंशु कुमार और विकास कुमार सिंह शामिल हैं । जिस बंदियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें मोनू झा, अशोक ठाकुर, आलोक झा, राजू कुमार, मोहम्मद छोटू ,प्रफुल्ल झा और विक्रम यादव शामिल हैं । सूत्रों की माने तो कपड़ा सुखाने से मना करने पर यह विवाद हुआ था और यह विवाद इस कदर बढ़ता चला गया कि सुरक्षाकर्मियों और बंदियों के बीच घमासान शुरू हो गया जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।