नवगछिया के तटबंध पर नदियों का दबाव बढ़ने लगा है. गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. नदी वर्तमान में खतरे के निशान 31.60 मीटर पर बह रही है. नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि से इस्माईलपुर के लोगों में बाढ़ का संकट बढ़ गया है. इस्माईलपुर के लोग संभावित बाढ़ को देखते हुए अभी से अपने सामानों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे है.
इस्माईलपुर के दियरा इलाके में बाढ़ का पानी पूरी तरह से फैल गया है. दूसरी तरफ गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के बाद इस्माईलपुर बिंदटोली बीके बीच स्परों पर भी नदी का दबाव बढ़ने लगा है. जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि गंगा नदी खतरे के निशान को छू लिया है. पिछले 24 घंटे में दस सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.