भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र में एक मछुआरे का बंदूक के बल पर अपहरण कर लेने के बाद सबौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया। एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मछुआरे का अपहरण कर लिया था।
गुप्त सूचना के आधार पर सबौर पुलिस ने छापेमारी कर अपहृत व्यक्ति को सुरक्षित बरामद किया और 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन कट्टे, 11 कारतूस, एक गोली का पैकेट, दो दबियां और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि यह गिरफ्तारी पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का परिणाम है, और मामले की पूरी छानबीन की जा रही है।