नवगछिया : चोरी लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर जिला तिवारी गैंग का भंडाफोड़ हुआ हैं । इस संबंध में नवगछिया एसपी पूरण झा नें प्रेस वर्ता कर बताया कि नवगछिया को गुप्त सूचना मिली की एनएच स्थित एक होटल में 9-10 व्यक्ति इकट्ठा होकर किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अद्योहस्ताक्षरी, नवगछिया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जिसमें थानाध्यक्ष/अपर थानाध्यक्ष नवगछिया थाना, परि०पु०अ०नि० मनीष कुमार एवं डी०आई०यू० टीम को शामिल किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एन०एच० 31 स्थित होटल पहुंचकर उक्त होटल का तलाशी लेने के क्रम में एक हॉलनुमा कमरे में अपराध की योजना बना रहे कुल 09 व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में अवैध हथियार, नगद रूपया एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में अलग-अलग जिलान्तर्गत चोरी एवं लूट जैसी कांड को अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया है एवं इन सभी अपराधकर्मियों के विरूद्ध विभिन्न थाना अंतर्गत पूर्व का भी अपराधिक इतिहास रहा है।
एसपी ने बताया कि अपराधकर्मियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, नकदी 21000 रुपये के अलावा एक एंड्राइड व पाँच कीपैड मोबाईल, एक पासबुक, दो ब्लैक चेक, दो आधार कार्ड बरामद किया गया हैं । इस मामले अजीत तिवारी पे०-अरूण तिवारी सा०-कमालपुर सिंधिया थाना- बिदुपुर, अक्षय तिवारी पे०-साहेब तिवारी । राहुल कुमार पे०- मनोज तिवारी दोनो सा० लाल पोखर दिग्धी थाना-हाजीपुर सदर, शत्रुधन पाण्डेय पे० स्व० नंदू पाण्डेय सा० नवादा थाना-गंगा ब्रीज चारो जिला-वैशाली, गोविन्द पाण्डेय पे० रामविजय पाण्डेय। अरविन्द पाण्डेय पे० रामाशीष पाण्डेय, 3. राहुल कुमार पे०- मनोज तिवारी दोनो सा० लाल पोखर दिग्धी थाना-हाजीपुर सदर।
शत्रुधन पाण्डेय पे० स्व० नंदू पाण्डेय सा० नवादा थाना-गंगा ब्रीज चारो जिला-वैशाली।
गोविन्द पाण्डेय पे० रामविजय पाण्डेय। अरविन्द पाण्डेय पे० रामाशीष पाण्डेय। छोटू मिश्रा पे० राजेन्द्र मिश्रा। दीपक कुमार उर्फ राहुल कुमार पे० अरविन्द पाण्डेय चारो साकिन सोकराहा बरौनी । राहुल कुमार उर्फ दुधानी मिश्रा पे० स्व० राजेन्द्र मिश्रा सा०-रतवारा थाना सदर जिला-मुजफ्फरपुर।
वहीं छापामारी टीम में पु०नि० रवि शंकर सिंह थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० संतोष कुमार शर्मा, परि०पु०अ०नि० मनीष कुमार, सशस्त्र बल, डी०आई०यू की टीम शामिल हैं ।