


शाखा प्रबंधक ने खरीक थाने में कराया केस दर्ज
166 खाताधारकों से 47,39,337 रुपये की अवैध निकासी का मामला आया सामने, पुलिस कर रही छापेमारी
नवगछिया। खरीक थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की चोरहर शाखा के बीसी पॉइंट संचालक द्वारा खाताधारकों के अंगूठे का उपयोग कर अवैध रूप से लाखों रुपये की निकासी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देश पर चोरहर शाखा प्रबंधक हरिओम (निवासी- नीरपुर, बरियारपुर, मुंगेर) ने खरीक थाना में केस दर्ज कराया है।

केस का विवरण
शाखा प्रबंधक द्वारा दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि चोरहर निवासी बीसी पॉइंट संचालक प्रवीण कुमार मेहता, उनके परिवार के सदस्य (पुत्री श्वेता कुमारी समेत) और अन्य सहयोगियों ने खाताधारकों को धोखा देकर उनके खातों से अवैध निकासी की।
जांच में यह भी सामने आया कि गरीब, नि:सहाय लोगों और सरकारी योजनाओं (जैसे- इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति) की राशि का भी दुरुपयोग किया गया। शाखा प्रबंधक ने जांच के दौरान 166 खातों की छानबीन की, जिसमें कुल 47,39,337 रुपये की अवैध निकासी की पुष्टि हुई।
अवैध तरीके से धन ट्रांसफर
बीसी पॉइंट संचालक प्रवीण मेहता ने खाताधारकों को बार-बार अंगूठा लगाने के लिए मजबूर किया और आपराधिक साजिश के तहत उन खातों की राशि अपनी पुत्री के खातों में ट्रांसफर कर दी।

पुलिस की कार्रवाई
खरिक थानाध्यक्ष पुनि नरेश कुमार ने बताया कि प्रवीण मेहता और उनके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बीसी पॉइंट संचालक घटना के बाद से फरार है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
क्षेत्र में फैला आक्रोश
इस घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। पीड़ित खाताधारकों में से कई गरीब और जरूरतमंद लोग हैं, जिनकी राशि इस धोखाधड़ी में चली गई। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सजा दिलाई जाए और पीड़ितों की राशि वापस दिलाई जाए।
यह मामला न केवल बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि आम जनता के साथ हुई धोखाधड़ी पर भी चिंता बढ़ा रहा है।

