


बांका। बाराहाट थाना क्षेत्र के मोतीहाट के पास उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिट्टी लदे एक ट्रक से 318 पेटी विदेशी शराब जप्त की है। इस दौरान तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। जप्त शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दुमका से गिट्टी लोडेड ट्रक मधेपुरा जा रहा है, जिसमें शराब छिपाकर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार और दरोगा दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

टीम ने बाराहाट थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान बौंसी की ओर से आ रहे ट्रक को रोका गया। ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उत्पाद टीम ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रक और तस्करों को पकड़ लिया। जांच में पाया गया कि गिट्टी के नीचे तिरपाल से ढककर 318 पेटी विदेशी शराब रखी गई थी। इसका ब्रांड रॉयल ब्लू बताया जा रहा है।
फिलहाल गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

