

भागलपुर : बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक डीजे की धुन पर देशी पिस्तौल लहराते हुए डांस करता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अमरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।

अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद आरोपी की पहचान फतेहपुर गांव निवासी अनिकेत कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से वीडियो में दिख रही देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

थानाध्यक्ष ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
