पंजवारा थाना में शुक्रवार को थानाध्यक्ष मुरलीधर शाह की अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति के सदस्यों के आग्रह पर छ्ठ घाट के साफ सफाई को लेकर बीडीओ से बात की, और बीडीओ से महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनवाने की भी बात कही।प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण साहू ने भी आश्वस्त कराते हुए कहा की जल्द ही आस्था के महापर्व को लेकर विधि व्यवस्था और घाटों की साफ सफाई को लेकर काम शुरू करवा दिया जायेगा उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी सम्बंधित पंचायतों के मुखिया को भी इसके लिए निर्देशित कर दिया जाएगा ।थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने सभी सदस्यों को अपना संपर्क सूत्र देते हुए कहा कि किसी भी तरह के असुविधा के समाधान के लिए पंजवारा पुलिस आप लोगों की सेवा में सदैव तत्पर हैं। मौके पर पंजवारा पंचायत के मुखिया भोला पासवान, अनिल सिंह, पुतुल नरेश सिंह, राजकिशोर सिंह, माधव प्रसाद सिंह, अमरकांत जायसवाल, रमेश मंडल सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।