गोपालपुर – प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में शुक्रवार की दोपहर को प्रखंडस्तरीय बैंकर्स कमिटि की बैठक संपन्न हुई.
बैठक में यूको आरसेटी के निदेशक ने धरहरा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक के लंबे समय से बकरी पालन करने हेतु त्रृण के आवेदन का निपटारा नहीं करने पर कडी फटकार लगाई. उन्होंने ततकाल आवेदनों के निपटारा करने का निर्देश शाखा प्रबंधक को दिया.
साथ ही उन्होंने त्रृणधारकों की सूची बीएओ को उपलब्ध कराने के कहा ताकि केसीसी के लिए कृषि विभाग आने वाले किसानों को पूर्व के त्रृण को चुकाने के बारे में बताया जा सके.
मौके पर बीडीओ प्रियंका, एलडीएम भागलपुर ,बीएओ रतन कुमार चटर्जी, यूको बैंक गोपालपुर व तिनटंगा करारी तथा ग्रामीण बैंक धरहरा व गोसाईंगाँव के शाखा प्रबंधक, जीविका के प्रबंधक वगैरह की मौजूदगी देखी गई.