रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, कोंग्रेस इंटक के कार्यकताओं ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में बापू की पुण्यतिथि पर पदयात्रा निगली। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया । तत्पश्चात तिलकामांझी चौक से कुचहरी चौक होते हुए पदयात्रा त्रिमूर्तिचौक भीखनपुर पहुंचर गाँधी जी के मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर समापन किया गया | पदयात्रा के तत्पश्चात गाँधी जी का पसंदीदा भजन वैष्णवजन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे भजन के धून पर गीत गाए। देश के मौजूदा हालात में लोगों ने गांधी जी के आदेशों को अपनाने का संकल्प लिया ।
मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा- गाँधी जी ने देश के लिए जो किया वो सदियों याद रखा जाएगा । उनके आदर्श अहिंसा की प्रेरणा , सत्य की ताकत ने अंग्रेजों को झुमके को मजबूर कर दिया । पद्याग का मूल उद्देश्य असहाय लोगों की सेवा व अहिंसा को समाज में स्थापित करने से ही बापू की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस पदयात्रा कार्यक्रम में मनीष कुमार , शाहबाज खान , कामेश्वर मंडल , बंटू तिवारी रामप्रदेश पोहार , दयानंद भारद , दिलीप कुमार , धारिक आजाद , गौरी शंकर झा , संतोष कुमार , आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।