- मतदान के बाद देर रात घोषित किया गया परिणाम
नवगछिया – बार एसोसिएशन चुनाव में का परिणाम देर रात मतगणना के बाद घोषित किया गया. अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र नारायण मिश्रा निर्वाचित घोषित किये गए. उन्होंने 199 मत ला कर निकटतम अनुज कुमार चौधरी को 40 मतों से पराजित किया. जबकि महासचिव पद पर जयनारायण यादव निर्वाचित घोषित किये गए. उन्होंने निकटतम प्रत्याशी कृष्ण कुमार आजाद को 279 मतों से पराजित किया.
उपाध्यक्ष के तीन पदों पर श्रीकिशोर झा, विजय कुमार सिंह, अरुण कुमार साह निर्वाचित घोषित किये गए. अंकेक्षक के पद पर जयनारायण यादव तृतीय विजयी घोषित हुए. कोषाध्यक्ष के पद पर कुंदन कुमार चौधरी निर्वाचित हुए. जबकि संयुक्त सचिव पद पर ललन कुमार मंडल, ओमप्रकाश चौधरी, प्रकाश चंद्र चौधरी निर्वाचित घोषित किये गए. जबकि निगरानी समिति सदस्य के रूप में अखिलेश कुमार, दीपेंद्र कुमार सिन्हा, हिमांशु कुमार पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए थे.
निर्वाची पदाधिकारी सीताराम सिंह ने बताया कि कुल 30 पदों पर 43 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. सुबह नियत समय पर मतदान शुरू हुआ और दिन के तीन बजे मतदान समाप्त हुआ. शाम पांच बजे से मतगणना शुरू किया गया था. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि कुल 520 अधिवक्ता मतदाताओं में से 414 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. श्री चौधरी ने दावा किया कि चुनावी प्रक्रिया में पूरी तरह से निष्पक्ष रही और तय की गयी आदर्श आचार संहिता के तहत पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराया गया.