नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमाबाद निवासी संजय राम का बारह बर्षीय पुत्र कारेलाल उर्फ कारे सोमवार से गायब है.परिजन ने दो दिन काफी खोजबीन किया .नहीं मिलने पर भवानीपुर ओपी में सूचना दिया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि आसपास के थाने को बायरलैस कर दिया है. ग्रामीण सूत्र ने बताया कि गांव से कुछ लोगों ने बारात में जाने की बात कही है.
बारह बर्षीय बच्चा दिनों से लापता || GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहार भागलपुर December 1, 2022Tags: Barah varshya