बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच अंग प्रदेश का गौरव कहे जाने वाले मडवा गांव में स्थित बाबा ब्रजलेस्वरनाथ धाम में बुधवार को समारोहपूर्वक श्रावणी मेले का उदघाटन हुआ.मेले का उदघाटन पंसस बिमल शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,उपसरपंच दीनबंधु ,झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ,मृत्युंजय पाठक ,संजय राय, गोपाल चौधरी आदि ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर व फीता काटकर किया.इस श्रावणी मेले के उदघाटन के मौके पंसस विमल शर्मा व प्रतिनिधि मनोहर चौधरी कहा की बाबा ब्रजलेस्वरनाथ महादेव सबकी की हर मनोकामनापूर्ण करते है।इनके दर से कोई खाली नही लौटता हैं .
बाबा ब्रजलेस्वरनाथ महादेव अंगप्रदेश का गौरव कहे जाते है.उद्घाटन के पूर्व नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज भी ब्रजलेश्वरधाम पहुंचे और कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।उसके बाद झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार को जरूरी दिशा निर्देश दिये.इस मौके पर प्रभारी सीओ रोहित कुमार भी मौजूद थे।इस बार शिवभक्तों की सेवा , सुरक्षा,पेयजल ,शौचालय पर विशेष ध्यान रखा गया हैं .वही मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं व पुरुषों को अलग -अलग द्वारों से प्रवेश कराया जाएगा।मंदिर परिसर को सीसीटीवी कैमरा से लैस कर दिया गया हैं।
बता दें अगुवानी गंगा घाट से लाखों की सांख्य में कांवरिया डाक बम और साधारण बम बनकर पैदल आकर महादेव का जलार्पण करते हैं.इस मौके पर डब्लू राय मुकेश झा ,बीजो पांडे , शंकर रॉय, गिरीश कुमार ,आशुतोष कुमार ,उमेश पांडे , सोनू पांडे , मनोहर पांडे , सुबोध चौधरी आदि भी मौजूद थे.