


गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में शुक्रवार को सावन माह की पूर्णिमा पर शिवभक्तों ने महादेव व मां पार्वती को जल अर्पित किया.उसके बाद मां काली, बजरंग बाबा, विश्वकर्मा बाबा, ठाकुर जी एव नंदी महराज को भी जल अर्पित किया.इस दौरान हर -हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा।वही बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर पर महादेव को जल अर्पित कर भाइयों की लंबी उम्र एव स्वस्थ जीवन का कामना किया . श्रद्धालुओं ने नंदी महराज के कानों में अपनी मनोकामना सुनाया.वही रामजानकी ठाकुरबाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने कहा की पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान करने का बड़ा महत्व हैं .
