अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सोमवार को मां पार्वती मंदिर के शिखर पर पंडित संजय पांडे व मनोज ठाकुर के अगुवाई में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर अष्टकलश सुशोभित किया गया.जिसका संयोजन मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा व सचिव श्यामसुंदर राय ने किया.ब्रजलेश्वरधाम में मां पार्वती निर्माण का पिछले वर्ष अगस्त माह से ज़ोरशोर से चल रहा है जो अब चरण में है.मां पार्वती मंदिर के प्रथम तल से शिखर की ऊँचाई करीब 76 फिट है.
कमिटी के सदस्यों ने बताया महाशिवरात्रि पर प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा.बता दें की ब्रजलेश्वरनाथ महादेव स्थापित नही स्वयंभू है।जो श्रधालू शिवभक्त सच्चे मन से कोई मुराद मांगते है.वो देर सबेर जरूर पूरी होती है.बाबा का निर काफी शक्तिशाली है।निर शरीर पर लगा लेने से गंभीर बीमारी ठीक हो जाती है.ब्रजलेश्वर धाम में दस से बारह जिले के शिवभक्त जलार्पण को आते है।अष्टकलश सुशोभित करने के मौके पर गोपाल चौधरी ,चंदन चौधरी ,ब्रजेश चौधरी ,डब्लू राय ,सुबोध चौधरी ,विलास कुंवर ,सुधीर पासवान, विक्की मिश्रा ,समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.