बिहपुर – गंगा- कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सोमवारी पर भोले नाथ और मां पार्वती को जलार्पण के लिये सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गये है.रविवार को बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार और भूपेंद्र कुमार ने बताया की मेला क्षेत्र में पचास से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं।वही सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा, गोपाल चौधरी और आशुतोष चौधरी ने बताया मंदिर के गर्भगृह में अलग -अलग द्वार से प्रवेश कराया जाएगा.मंदिर के रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था किया गया हैं.करीब 25से 30 हजार कांवरियों को जल चढ़ाने की संभावना हैं.मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है. सोमवार की अहले सुबह तीन बजे से महादेव को जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। को देर शाम तक चलेगा.