रिपोर्ट :-निभाष मोदी /भागलपुर
भागलपुर स्मार्ट सिटी को स्मार्ट बनाने को लेकर कई कार्य योजनाएं चल रही है । जिसमें से भागलपुर के बरारी रिवर फ्रंट कार्य भी होना है। बरारी रिवरफ्रंट का 162 करोड़ लागत से सौंदर्यीकरण होना है लेकिन कुछ माह पहले भागलपुर स्मार्ट सिटी के तहत बरारी पुल घाट के समीप रिवरफ्रंट के कार्य की शुरुआत की गई थी पर इस कार्य को वन विभाग के द्वारा किसी कारण बस रोक दिया गया,
वहीं इस मामले को लेकर नगर आयुक्त डॉ.योगेश कुमार सागर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की वन विभाग से कुछ अटकलें सामने आ रही हैं जैसे ही वहां से एनओसी मिलता है फिर पुनः यह कार्य शुरू हो जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों से बातें हो रही है ऊपर के मंत्रियों से भी बात हो रही है जल्द एनओसी मिलते ही पुनह रिवरफ्रंट के कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।