


नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बारात से लौट रहे गाड़ियों को जप्त कर इलेक्शन ड्यूटी में लगा रही. बारात में शामिल युवकों का कहना था कि हमारे पास पैसा नहीं है. और थाना हमें घर वापस जाने के लिए कोई वाहन भी उपलब्ध नहीं करवा रही है. आखिर हम घर कैसे जायेंगे. चुनाव से पूर्व डीएम ने मीटिंग में कहा था कि शादी में जाने वाले गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा और ना ही उसे चुनाव कार्य में लिया जाएगा. लेकिन सरकारी नियमों को धज्जियां उड़ा पुलिस मनमानी कर रही है. इस संबंध में रंगरा बीडीओ अणु भारती ने कहा इसकी हमें जानकारी नहीं है.

