

नवगछिया। इस्माइलपुर में बराती को गोली मार कर हत्या करने वाला मुख्य आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में किया आत्मसमर्पण. आरोपित इस्माइलपुर थाना के नवटोलिया का साजन कुमार उर्फ सज्जो है. 15 जुलाई की रात इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर टोला में रविवार की देर रात एक शादी समारोह में दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा को गोली मार दी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. दुल्हन का फुफेरा भाई तमंचा लहराते फरार हो गया.

इस्माइलपुर शिव मंदिर टोला के अर्जुन मंडल की पुत्री पिंकी कुमारी की शादी बीती रात 14 जुलाई को पीरपैंती के मोहनपुर के दीपक कुमार से होने वाली थी. रात 11 बजे बरात दुल्हन के गांव पहुंची, तभी लड़की के फुफेरे भाई ने कहा कि दूल्हे की गाड़ी दुल्हन के घर पर लगेगी. दूल्हे के मौसा का कहना था कि गाड़ी दरवाजे तक नहीं जा पायेगी. सड़क के बीचों बीच बिजली का खंभा है. मैं दूल्हे को गोद में लेकर दरवाजे तक जाऊंगा. इस बात पर दुल्हन के फुफेरे भाई और दूल्हे के मौसा में विवाद शुरू हुआ.

दुल्हन के फुफेरे भाई ने कट्टा निकाल कर दूल्हे के मौसा के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान कहलगांव के आमापुर, त्रिमोहन चौक के विनोद मंडल के रूप में हुई है. इस घटना के पश्चात शादी नहीं हो पायी और बरात लौट गयी. आरोपित साजन कुमार ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
