रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,बरौनी में चल रहे सीएटीसी – 3 के सातवें दिन पुनीत सागर अभियान के तहत बेगूसराय जिला अंतर्गत सिमरिया घाट जहां अर्धकुंभ मेला लगता है ,वहां कैडेटों को द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
बताते चलें कि इस कैंप में भागलपुर के कई कैडेट्स अपनी प्रशिक्षण ले रहे हैं ।यह अभियान 4 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर जीसी लोहानी के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें कैडेटों द्वारा एकत्रित किया गया 43 किलो प्लास्टिक और लगभग 15 किलो कचरा कबाड़ी की दुकान में डिस्पोजल किया गया।
इस अभियान में चार बिहार बटालियन के प्रशासनिक सूबेदार मेजर रंजीत सिंह, सूबेदार अमोद कुमार, जीसीआई कुमारी सीमा एवं चार बिहार बटालियन के सभी पीआई स्टाफ ने इस कार्यक्रम को संबल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई ।इस कार्यक्रम में एनसीसी के 120 पुरुष एवं महिला कैडेटों ने भाग लिया चार बिहार बटालियन के लेखापाल दीपू कुमार एलडीसी वीरेंद्र कुमार एवं कार्यालय के संबद्ध कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।