नवगछिया – बहत्तरा खेल महोत्सव 2021 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में मंगलवार को राइजिंग स्टार भागलपुर ने एसीसी बांका को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. टॉस जीत कर राइजिंग स्टार भागलपुर की टीम ने पहले बैटिंग का फैसला किया. पहले खेलते हुए राइजिंग स्टार टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 389 रनों का टारगेट खड़ा किया.
जवाब में उतरी एसीसी बांका टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट के खोकर पर 221 रन बना कर सिमट गयी. राइजिंग स्टार भागलपुर के आलराउंडर अनुभव को मैन ऑफ द मैच दिया गया. जिन्होंने 110 रनों की शानदार पारी खेली और चार ओवर में गेंदबाजी में 33 रन खर्च कर तीन विकेट झटक लिए.
मैच का उद्घाटन खरीक पीएचसी प्रभारी नीरज कुमार तथा अठगामा पीएचसी प्रभारी संत कुमार निराला के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. जानकारी दी गयी है कि मैच पहला सेमीफाइनल मैच मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट क्लब नवगछिया बनाम ड्रीम इलेवन कहलगांव के बीच खेला जाएगा.
मैच में स्कोरर की भूमिका में जयंत कुमार तथा अंपायर की भूमिका में मिथुन कुमार और गोविन्द कुमार थे. आयोजन में समिति के सदस्य हीरालाल, पंकज, विनोद मुकेश, राजकुमार आदि की भागीदारी है.