नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के छोटी परवत्ता से बसगढ़ा जानेवाली सड़क बारिश का पानी भी नहीं झेल पाई. इस संबंध में जिला परिषद विपिन मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा कंट्रक्सन के द्वारा बनाई गई छोटी परवत्ता से बसगढ़ा तक जाती है. यह 14 किलोमीटर तक बनी है. यह सड़क लगातार हुए तीन दिन बारिश से पांच जगहों पर कट गया है. यह रोड अंडर मेंटेनेंस है. रोड कटने से सड़क दुर्घटना आशंका हैं. लोगों ने कटे हुए रोड के पास मनीजरा रख दिया हैं. ताकि वाहन दुर्घटनाग्रस्त नहीं हो.
इस संबंध में जानकारी ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी दी गई है. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अशोक कुमार आर्य ने जानकारी देतेहुए बताया कि कंट्रक्शन कंपनी को डीबार भेज दिया गया है. आगे से यह कंपनी द्वारा कोई कार्य नहीं कर सकेगी. उसे कार्य करने के लिए नोटिस दिया गया. यदि कार्य नहीं करवाई जायेगी तो कंपनी को काली सूची में डाल कर विभाग को भेज दिया जायेगा. इतनी सी बरसात में रोड जिस तरह से कटा वह काफी चिंताजनक है. रोड निर्माण सही से नहीं किया गया.