


नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा चौक से नवोदय विधालय ,टीचर ट्रेनिंग काँलेज व नगरपारा गाँव जाने वाले रास्ते पर मिट्टी ढुलाई होने के कारण हल्का बारिस होने के बाद चलने युक्त सड़क नहीं रहता है.टीचर ट्रेनिंग स्टाप रूपेश कुमार व नवोदय विधालय के स्टाप अभिनाष कुमार ने बताया कि आये दिन इस सड़क पर लोगों के लिए खतरों से कम नहीं है जब तक कि इस रास्ते से मिट्टी ढुलाई का काम रोका नहीं जायेगा आये दिन लोग बाइक से गिर कर जख्मी होते रहेंगे.
