सप्ताह से इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. बुधवार को गंगा नदी इस्माइलपुर-बिंद टोली में 26.70 मीटर पर बह रही थी. हालांकि फिलहाल खतरा जैसी स्थिति नहीं है, परन्तु जल संसाधन विभाग द्वारा सतत चौकसी बरती जा रही है.सभी स्परों पर अलग-अलग ठेकेदारों की तैनाती कर बालू भरी बोरियों का भंडारण किया गया है. स्परों पर रोशनी की व्यवस्था के साथ चौकीदार को तैनात कर दिया गया है.
अधीक्षण अभियंता ई रणवीर प्रसाद व कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ इस्माइलपुर-बिंद के बीच विभिन्न स्परों व संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया. विभिन्न स्थानों पर हुुए रेनकट को दुरुस्त करने व स्परों पर उगे घास फूस को हटाने का निर्देश सहायक अभियंता को दिया.उन्होंने संवेदनशील स्थानों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. हालांकि फिलहाल गंगा नदी खतरे के निशान से नीचे है.
परन्तु जिस रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि हो रही है,उससे जल संसाधन विभाग को अलर्ट मोड में रहने को मजबूर कर दिया है.स्पर संख्या पांच से लेकर सात तक की जगह को संवेदनशील बताया जा रहा है. वजह यह है कि यहां कई उपधाराएं गंगा से मिलती है. यहां पानी का दबाव भी अधिक रहता है. यहां नदी भी सकरी है. हालांकि, नदी के दूसरे किनारे पर मिट्टी कटिंग कर धार को चौड़ा करवाया गया है.मौके पर सहायक अभियंता ई कृपाल चौधरी,कनीय अभियंता द्वय अनिल कुमार व माणिक यादव वगैरह की मौजूदगी देखी गयी.