नवगछिया : “बारिश की पहली बूंद गिरते ही पूरी रात बिजली गायब रही. नवगछिया व रंगरा प्रखंड में रात के 10.30 बजे बारिश आरंभ हुई. उसी समय बिजली कटी सुबह छह बजे आयी. बरसात आने से पहले ही बिजली को सुचारू रूप से चलाने की कवायद की जाती है, किंतु न तेज हवा, न कोई आंधी तूफान केवल हल्की बारिश में पूरी रात बिजली कट गयी.
बिजली नहीं रहने से बच्चे व वृद्ध काफी परेशान रहे. मो सद्दाम ने बताया कि पूरी रात बिजली नहीं रहने से इनवर्टर भी जवाब दे दिया. संजय कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग को बिजली काटने का बहाना चाहिए. हल्की बारिश में पूरी रात बिजली काट दी जाती है. जेई ने बताया कि 33 हजार वोल्ट बार-बार शर्ट डाउन हो रहा था, इसलिए बिजली काटनी पड़ गयी.