बरसात में स्टेशन चौक पर हो जाता हैं जलजमाव
नवगछिया के स्टेशन रोड में बरसात के दौरान हो जाने वाले जल जमाव की समस्या का स्थाई समाधान किया गया। नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि सह भावी विधायक उम्मीदवार प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव की तत्परता से जेसीबी मशीन की मदद से नाले की उड़ाही की गई और जलनिकासी की व्यवस्था की गई। इस कार्य के बाद आम जनता को इस समस्या से राहत मिली । मंगलवार से नाले का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा।
नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव की अगुवाई में इस कार्य को अंजाम दिया गया। उनके साथ पार्षद मुन्ना भगत, अनूप भगत, मुकेश राणा, नागेश्वर सिंह, विनोद सिंह, पूर्व पार्षद मोनी गुप्ता, प्रधान सहायक आलोक गुप्ता, कनीय अभियंता प्रभाकर कुमार और भुट्टो पासवान सहित कई कर्मी भी शामिल थे।
श्री यादव बारिश में भीगते हुए नगर की भलाई के लिए तत्पर रहे। इस प्रयास के लिए नगर परिषद की सराहना हो रही है और जनता ने इसे सराहा है। वहीं उन्होंने कहा कि स्थायी समाधान से नवगछिया के नागरिकों को बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी।