विधानसभा सत्र खत्म होते ही पीरपैंती विधायक ललन पासवान सीधे पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने, कहा – इस घटना की सदन पटल पर बात रखी जाएगी
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर, पीरपैंती के भारतीय जनता पार्टी के विधायक ललन पासवान आज अवैध पटाखा बनाने व भंडारण के विस्फोट में 5 परिवारों के 14 लोगों की गई जान व घायल के पीड़ित परिवार के साथ घटनास्थल के सटे कई घंटों बैठे और प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई बातें कहीं l ललन पासवान ने कहा- बारूद के ढेर पर काजवलिचक था और महज ही कुछ दूरी पर कोतवाली थाना फिर भी इस तरह का कारोबार खुलेआम होना यह पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है l
मीडिया से बात करते हुए ललन पासवान ने कहा कि जांच हो रही है और जल्द दोषियों को सजा मिलेगी जिसके साथ घटना घटी है उन परिवारों के साथ राज्य व केंद्र सरकार खड़ी है lहर संभव मदद किया जाएगाl उन परिवारों को उचित मुआवजा भी मिलेगा साथ ही उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा सत्र खत्म कर सीधे यहां पहुंचा हूं जल्द से जल्द सदन पटल पर इस बात को रखूंगा और सरकारी मुहैया प्रदान कराने का काम करूंगा l पीड़ित परिवारों के साथ बैठकर उनसे वार्ता की और जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाने का भी वादा किया l