

नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी विधान चन्द्र राय ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने बासा का दिवाली तोड कर चारा मशीन,चौकी व कीमती लकडी सहित अन्य सामान चुराने का मामला गोपालपुर निवासी करन शर्मा पिता ललन शर्मा व गोढियारी निवासी वंशीधर सिंह पिता संजय सिंह पर दर्ज कराया है।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पडताल किया जा रहा है।
