

आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर में हुआ आयोजन
नवगछिया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन 03 से 07 फ़रवरी तक किया जा रहा है। इस शृंखला में बुधवार को तीन दिवसीय राज्यस्तरीय समकालीन कला की समूह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पोस्ट मास्टर जेनरल भागलपुर मनोज कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कलाकार मनोज बच्चन एवं वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

प्रदर्शनी में पद्मश्री श्याम शर्मा की कलाकृतियों के साथ-साथ रजत घोष के म्यूराल, अंकित रंजन के फोटोग्राफ, पी बी मिश्रा, मनोज कुमार, स्वाती, नरेंद्र नेचर समेत पूरे राज्यभर से कूल 31 कलाकारों की समकालीन कलाकृतियों की प्रदर्शनी कलादीर्घा में लगाई गई जिसे 07 फरवरी तक अवलोकन हेतु प्रदर्शित किया गया है। इस आयोजन के बारे में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने बताया कि कला, संस्कृति युवा विभाग द्वारा दृश्य कला, प्रदर्शन कला, साहित्य कला के आलवे अन्य प्रकार के सभी कलाओं एवं कलाकारों के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
बसंत पंचमी महोत्सव अंतर्गत समकालीन कला की समूह प्रदर्शनी का आयोजन विहार कला मंच के सहयोग से भागलपुर में आयोजित किया गया है। 06 फरवरी को आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र परिसर में स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। 06 फरवरी को 12:30 बजे से ऑनस्पॉट पंजीयन कराकर बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय “प्रकृति और संस्कृति” है। प्रथम दर्शक के रूप में आमंत्रित भारतीय डाक सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि दृश्य कला पर आयोजित इस तरह की प्रदर्शनी संभवतः भागलपुर में पहली बार आयोजित की गई है जिसमें भागलपुर के बाहर से आए कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया है। बिहार के वरिष्ठ समकालीन कलाकारों की कलाकृतियों का अवलोकन कर यहाँ के नवोदित कलाकार प्रेरणा ले सकते हैं। विहार कला मंच के सचिव बीरेंद्र कुमार सिंह ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इस सकारात्मक पहल हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। मंजूषा गुरु मनोज पंडित ने अपने उद्गार में कहा कि प्रदर्शित लगभग सभी कलाकृतियों में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल दिया गया है।

प्रदर्शनी में भागलपुर से छायाकार शशि शंकर, पेंटर शालिनी, युवा महिला कलाकार स्वाती समेत कई किशोर कलाकारों की कृतियों का अवलोकन किया जा सकता है।