नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा चुनाव में पूर्व प्रत्याशी रहे बहुजन समाज पार्टी नेता समाजसेवी व पूर्व सरपंच रंगरा प्रखंड क्षेत्र के चापर निवासी कमल किशोर यादव का पिछले सोमवार की देर रात्रि अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया ।उनके निधन से रंगरा प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई है। चापर स्थित उनके पैतृक निवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर आम लोगों तक की भीड़ उमड़ पड़ी। बताते चलें की कमल किशोर यादव सधुआ चापर पंचायत के सरपंच भी रहे थे ।वे गरीब गुड़बों, दलित एवं पिछड़ों के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहे साथ ही वे पूर्व में बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़कर गोपालपुर विधानसभा से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके थे ।
उनके निधन पर खगड़िया विधानसभा के पूर्व विधायक पूनम देवी, उनके पति रणवीर यादव, रंगरा प्रखंड प्रमुख मोती यादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव, लोजपा के जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान, चापरहाट हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ,शिक्षक ललन कुमार, पंकज कुमार भारती, मृत्युंजय झा ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं गहरी शोक संवेदना व्यक्त की एवं उनके पुत्र प्रोफेसर डॉक्टर मुकेश कुमार विजेता सहित परिजनों को ढांढस बंधाया।उनके शवयात्रा को पूरे सधुआ चापर पंचायत में घुमाते हुए कुर्सेला पूल स्थित त्रिमुहान के पास दाह संस्कार कर दिया। मुखाग्नि उनके पुत्र प्रोफेसर डॉ मुकेश कुमार विजेता ने दिया।