हाजीपुर के कौशल्या घाट निवासी उषा देवी ने रंगरा ओपी में आवेदन देकर अवैध तरीके से उनकी जमीन को सुदभरना रखने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। कौशल्या घाट निवासी उषा देवी ने रंगरा ओपी में दिए आवेदन में कहा है कि रंगरा मौजा अंतर्गत अपनी जमीन को उन्होंने रंगरा थाना क्षेत्र के सहोड़ा गांव निवासी अशोक सिंह को देखरेख करने के ख्याल से बटाई के रूप में दिया था।
परंतु उन्होंने मुझे बिना जानकारी दिए एवं बिना सहमति के मेरी जमीन को अवैध तरीके से सूदभरना लगा दिया है। मुझे जब आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी दी तो, मैंने उनसे जब इस संबंध में जानकारी लेना चाहा तो पहले उन्होंने आनाकानी करते हुए जमीन सुधारना नहीं लगाने का भरोसा दिलाना चाहा। जब मैं नहीं मानी तो वे तरह-तरह के बहाने बनाने लगे।
फिर जब मैंने कहा कि मुझे मेरी जमीन खाली कर दो तो उन्होंने मुझे गाली गलौज करते हुए जमीन नहीं खाली करने की और देख लेने की धमकी दी। इस घटना विरुद्ध महिला के द्वारा दिए आवेदन पर रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां ने बताया कि महिला ने आवेदन दिया है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।