वर्ष 2021 से लगातार प्रत्येक वर्ष गंगा दशहरा के दिन उत्तरवाहिनी गंगा के बटेश्वर स्थान घाट से जल भरकर मधेपुरा के सिंघेश्वर नाथ महादेव को जल अर्पण करने कांवरियों का झुंड मंगलवार को बटेश्वर धाम से जल भर जल भरकर रवाना हुआ कांवरियों का जत्था लगभग 300 लोगों का था जिनमें भागलपुर जिले के अलावे अलग-अलग जिले के महिला व पुरुष कांवरिया बम शामिल थे ।
वही बटेश्वर नाथ से निकलने के बाद जत्था गोसाई गांव शिव मंदिर पहुंचा जहां गोसाईं गांव के निवासी भवेश कुमार यादव के परिवार के द्वारा सभी कांवरियों के लिए रहने खाने-पीने व सेवा का व्यवस्था किया गया था । मौके पर शंभु दास बाबा ने बताया कि यह प्रत्येक वर्ष निकाला जाता है जिसमें कई लोग शामिल होते हैं.
अखंड राम धुन लगातार चलते रहता है यह कांवरिया जत्था इस बार 30 मई को निकला है जो 4 जून को मधेपुरा पहुंचकर बाबा को जल अर्पण करेगा इस दौरान रास्ते भर सीताराम सीताराम राम का अखंड राम धुन होगा व नाचते गाते जयघोष लगाते कांवरिया बम मधेपुरा पहुंचेंगे । वही मौके पर सभी कांवरियों की सेवा सामाजिक रुप से गोसाई गांव के लोग कर रहे थे ।