


गोपालपुर हाड कंपा देने वाली ठंडी में हठयोगी बाबा के नाम से प्रसिद्ध शंभू बाबा द्वारा आंगल नववर्ष के मौके पर पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित बाबा बटेश्वर से दंड बैठक करते हुए सिंघेश्वर स्थान तक अपने भक्तों के साथ यात्रा प्रारंभ किया गया है.शंभू बाबा ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से दंड बैठक करते हुए बाबा सिंघेश्वर नाथ के दरबार में हाजिरी देने जाते हैं.उन्होंने बताया कि 150किलोमीटर की यात्रा 35से 40 दिनों में पूरी होती है.यात्रा के दौरान भोजन में नमक का उपयोग नहीं करते हैं.
