5
(1)

मायके से समझौता कराने पहुंचे दो भाई और वृद्ध मां को भी घेरकर लाठियों से की पिटाई

मारपीट में जख्मी दो महिला सहित पांच लोग सदर अस्पताल खगरिया रेफर, एक का सर फटा, हालत गंभीर

भरतखंड थाना में 15 नामजद पर केस दर्ज

खगड़िया । जिलांतर्गत भरतखंड थाना क्षेत्र के ग्राम थेभाय वार्ड संख्या 01 में रविवार की रात्री अपने ही घर मे बाथरूम की सफाई करने में विलंब होने पर ससुर और देवर ने महिला सिंपल देवी पति मनीष यादव को डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। पत्नी को बचाने आए पति मनीष यादव के साथ भी मारपीट की गई। वही इस घटना की जानकारी सिंपल देवी के मायके भागलपुर जिला के ख़रीक थाना क्षेत्र के बगरी निवासी महिला के भाई पंकज यादव, चुन्नू यादव पिता रवीन यादव अपनी वृद्ध मां रंजू देवी के साथ थेभाय बहन के घर आपसी समझौता कराने पहुंचे। जहां बहन के ससुराल घर के सामने टोटो से उतरते ही मायके वालों को दर्जनों युवकों ने चारो ओर से घेरकर लाठियों से बेरहमी से पिटाई कर दिया। घटना में दोनो भाई पंकज और चुन्नू का सर फट गया है। वृद्ध मां रंजू देवी को हाथ मे जख्म है। सिंपल देवी, मनीष यादव को शरीर के अंदरूनी चोट है। घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही भरतखंड थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उठाकर परबत्ता सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जख्मी सिंपल देवी, रंजू देवी, पंकज यादव, मनीष यादव और चुन्नू को बेहतर इलाज के लिए खगरिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

जहां सभी इलाजरत है। घटना के बाद जख्मी सिंपल देवी पति मनीष यादव ने अभियुक्तों के विरुद्ध भरतखंड थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराई है। आवेंदन में मारपीट व जानलेवा हमला करने एवं लूटपाट करने का आरोप थेभाय निवासी रवीश यादव, हरिश्चंद्र यादव, सोनम देवी, संतोष यादव, रणवीर यादव, श्रवण यादव, बबलू यादव, नीति कुमार, पवन यादव, रबन कुमार, जीवन कुमार, मनोज यादव, सालो यादव, अवधेश यादव व रिंकू देवी को अभियूक्त बनाया है। भरतखंड थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा, महिला के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। आवेंदन में कुल 15 लोगो को अभियूक्त बनाया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है, जांचोपरांत अग्रतर कार्यवाई की जाएगी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: