बिहपुर:पुलिस जिला नवगछिया के अंतर्गत
इस्माइलपुर प्रखंड में कस्तूरबा गांधी आवासीय मध्य विद्यालय में चल रहे 36 दिवसीय कराटे प्रशिक्षण के समापन के मौके पर विद्यालय की छात्रा शिवानी कुमारी मनीषा कुमारी ,पूजा कुमारी ,नीतू कुमारी एवं मोनी कुमारी ने आत्म सुरक्षा का प्रदर्शन किया । मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे। छात्राओं ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए लक्ष्मी बाई सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम काफी फायदेमंद रहा। साथ – ही साथ हम अपना आत्मसम्मान की सुरक्षा इस कला के माध्यम से कर सकेंगे और बेहतर होता अगर यह प्रशिक्षण की अवधि 36 दिनों से ज्यादा कम से कम 100 दोनों का होता तो हम छात्राएं कराटे प्रशिक्षण से और लाभ प्राप्त कर सकते थे ।विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका ने कहा सरकार द्वारा चलाए जा रहे लक्ष्मीबाई सेल्फ डिफेंस कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम अति सराहनीय है हमारी विद्यालय की छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।हमने प्रशिक्षण के दौरान देखा की छात्राएं काफी इस कला को सिखाने में दिलचस्पी ले रही है । ज्ञात हो की यह अभियान भागलपुर जिले के सभी प्रखंडों में चल रहे हैं ।
बेटियों ने ली आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
खेल खिलाड़ी नवगछिया September 5, 2023Tags: Batiyo ne li parikchan