


गोपालपुर – थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के चन्द्रमोहन दास ने लिखित आवेदन गोपालपुर थाना में देकर अपने बयालीस वर्षीय विक्षिप्त भाई अंगद कुमार दास के अठारह फरवरी से गोसाईंगांव मोड़ से लापता होने का मामला दर्ज करवाया है.
गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के आलोक में खोजबीन किया जा रहा है.
