भागलपुर – सिल्क सिटी के बाजार में उमड़ी जबरदस्त भीड़ में कोरोना की खूब बोली लगी। भीड़ इस कदर था कि लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो रहा था। न शारीरिक दूरी का पालन दिखा और न कोविड नियमों का। ऐसे में संक्रमण का चेन लंबा होने की संभावना दिख रही है। शनिवार की दोपहर बाजार में न शासन दिखाना प्रशासन।
दिखी तो सिर्फ लोगों की भी जबरदस्त भीड़। इस भीड़ में ज्यादातर लोग मास्क भी नहीं लगाए रखे थे। शहर के खलीफाबाग चौक से लेकर वैरायटी चौक तक यही स्थिति रही। लोहा पट्टी और उल्टा पुल की हालत और भी दयनीय रहा। दुकानदारों की मानें तो एक सप्ताह में इस तरह की भीड़ नहीं हुई थी।
शहर के डिक्शन रोड बस स्टैंड, उल्टा पुल, वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, भीखनपुर, तिलकामांझी, ततातरपुर बाजार में अच्छी भीड़ रही। बस और ऑटो पर सवार यात्री मास्क नहीं पहने हुए थे। इन जगहों पर जिला प्रशासन का कोई अफसर नहीं दिखे।जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद लोग गंभीर नहीं हो रहे। लोग बिना मास्क लगाए घर से निकल रहे हैं।