

बिहपुर -बिहपुर पुलिस ने बभनगामा में अवैध आरा मिल पर कार्रवाई के दौरान वन विभाग के पदाधिकारियों एवं बिहपुर पुलिस पर पत्थरबाजी करने के मामले शनिवार की शाम आठ बजे बभनगामा मे छापेमारी कर एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया की गिरफ्तार आरोपी राजीव सिंह हैं . जो शराब के नशे मे धुत्त पाया गया हैं इसका चिकित्सीय जांच कराने पर 211 मिली अल्कोहल सेवन करने की पुष्टि डाक्टरों ने किया. वही छापेमारी दल की अगुवाई एएसआई राघव सिंह कर रहे थे.