नवगछिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा भारती ने मध्य विद्यालय सिमरा बस्ती का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में बच्चों की काफी कम उपस्थिति देखी गयी. बीडीओ ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में साढ़े बारह बजे तक बच्चों की उपस्थिति नहीं ली गयी थी और शिक्षकों की उपस्थिति पंजी भी वहां नहीं थी. महज 10 से 12 बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में थी.
जब एक अगस्त से छः सितंबर तक की पंजी जांच की गयी तो देखा गया कि विद्यालय में जिस दिन सबसे कम उपस्थिति 132 बच्चों की है. बीडीओ ने कहा कि पंजी का भौतिक रूप से सत्यापन न होना संदेह करने पर मजबूर करता है. किसी भी सूरत में बच्चों के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी. बीडीओ ने कहा कि सिमरा गांव के आंगनबाड़ी को सामुदायिक भवन में शिप्त करने के मामले में गयी थी, जहां ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने विद्यालय जा कर निरीक्षण किया.