बुधवार को नारायण पुर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने जयपुर चुहर पूरब पंचायत के रामूचक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण लाभुक के घर पहुंचकर किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि गीता देवी, बबीता देवी माला देवी ने सरकारी राशि लेने के बाद पीलिंथ लेवल तक काम पूर्ण कर लिया है।
इसका जियो टैगिंग किया गया जबकि
उलची देवी, मनोरमा देवी, रीना देवी, बिजली देवी, नीतू देवी, सविता देवी, नूतन देवी, सिंधु देवी और मीना देवी ने प्रथम किस्त की राशि लेने के बीस दिनों के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया है। इसलिए कार्यपालक सहायक से कहा कि वह सफेद नोटिस लाभुक को दे।