नारायणपुर के विस्थापित ने एसपी और एसडीओ से लगाई न्याय की गुहार
नारायणपुर – गंगा कटाव से 1976 ई.में कटाव पीड़ीत विस्थापित परिवार नारायणपुर रेलवे स्टेशन की ट्रेक के नीचे गुजर बसर कर रहे थे.रेलवे द्वारा जमीन से हटाए जाने के बाद कर्ज लेकर खरीदी गई जमीन पर भी थाना प्रभारी और कर्मचारी मिलकर रहने नहीं दिया जा रहा है.
जिसको लेकर पीड़ित परिवार नवगछिया एसपी और एसडीओ से न्याय मांगने के लिए उनके कार्यालय पहुंच न्याय की मॉग की है.आवेदन में बताया गया है की वर्ष 2011 में खरीदी गई अपनी जमीन पर रेलवे द्वारा हटाने एवं बीडीओ साहब द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण का दवाब पर खरीदी गई जमीन पर बसने चले गए मगर उन्हें क्या पता था कि उनकी जमीन पर भी उन्हें अधिकारी बसने नहीं देंगे.गंगा कटाव से बेघर विस्थापितों को रेलवे द्वारा आधा तोड़ दिया गया जिसके बाद किसी तरह कर्ज लेकर पैसा इकट्ठा कर बगल में ही एक कट्ठा करके करीब 14 परिवारों ने जमीन खरीदा अंचल कार्यालय से म्यूटेशन के बाद प्रति वर्ष लगान देकर रसीद भी कटा रहा हुं.उक्त जमीन पर कुछ लोगों को जियो टैग के बाद आवास योजना का लाभ के तहत पहली किस्त की राशि भी दी गई है. राशि मिलने के बाद नारायणपुर बीडीओ द्वारा जमीन पर घर बनाने का दवाब बना रहे हैं. अन्यथा प्राथमिकी दर्ज कर पैसा रिकवरी की बात भी कह रहे हैं.दुसरी और नारायणपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी निलंबर मिश्र एवं भवानीपुर ओपी के थाना प्रभारी द्वारा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर जमीन पर बसने नहीं दिया जा रहा है.पीड़ित परिवारों का आरोप है कि भवानीपुर थाना प्रभारी द्वारा लगातार जमीन से भगाने की धमकी के साथ महिलाओं के साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग का आरोप लगाया है.पीड़ीत विस्थापित
सभी परिवार एकजुट होकर एसपी से न्याय मांगने पहुंचे थे.मगर वहां से उन्हें एसडीओ कार्यालय भेज दिया गया. मौके पर मौजूद मोहम्मद सजा, मोहम्मद जलील, समशेर आलम, सीताराम खातून ,कारे अली सहित अन्य ने बताया कि अब उन्हें उनकी जमीन से बेघर किया जा रहा है ना तो कर्मचारी उनकी बात सुन रहा है और ना ही अधिकारी अब वह बीच में फंसे हुए हैं एक तरफ घर नहीं बनाने पर उन पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ घर नहीं बनाने दिया जा रहा है.दुसरी और उक्त जमीन पर थल सैना के रिटायर्ड जवान पंकज कुमार सिंह ने सामुहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन के साथ कोर्ट की डिग्री,आदेश अपीलवाद संख्या,खतियान नक्सा संलग्न कर नवगछिया एसपी,एसडीओ,सांसद,विधायक,एमएलसी को देकर सर्वसाधारण अनावाद बिहार सरकार की जमीन के साथ देवस्थल बताते हुए जॉचोपरांत कार्यवाई की मॉग की है.मामले को लेकर राजस्व कर्मचारी सह सी आई नीलांबर मिश्रा ने बताया कि जिस जमीन पर 14 परिवार अपना दावा कर रहे हैं वह जमीन बिहार सरकार की है और उनके द्वारा लगाया गया आरोप सरासर गलत है.वहीं
भवानीपुर थाना प्रभारी रमेश कुमार साह ने बताया की लगाया गया आरोप गलत है सभी के द्वारा सरकारी जमीन पर निर्माण किया जा रहा था जिसे रोका गया है जिस की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को भी दे दी गई है.और नारायणपुर अंचलाधिकारी के द्वारा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने एवं थानाध्यक्ष द्वारा धक्का मुख्की के साथ झड़प व दुर्व्यवहार को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है.