


नारायणपुर : प्रखंड के बैंठकपुर दुधैला पंचायत के चौहद्दी गाँव में गंगा में बढोतरी के कारण पूरा गाँव जलमग्न हो गया.वार्ड सदस्य हजारी लाल मंडल ने बताया कि पाँच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन के तरफ से कोई भी लाभ नहीं मिला है.ग्रामीण अशोक मंडल,सुबोध मंडल,संजय मंडल ने बताया कि बुधवार के दिन भारी बारिस के चलते हमलोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.जितना जल्द हो हमलोगों को प्रशासन के तरफ से राशन,पन्नी व दवाई का व्यवस्था मुहैया कराया जाए.सीओ अजय सरकार ने बताया कि शहजादपुर पंचायत व बैंठकपुर दुधैला पंचायत दोनों को जल्द से जल्द हर सुविधा मिलेगा.
