भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ गंगा घाट एंव नमामि गंगे घाट में बिहार, झारखंड के हजारों शिव भक्त वैशाख पुर्णिमा एंव बुद्ध पूर्णिमा को गंगा स्नान करने पहुंचे, स्थानीय पंडितों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि बैशाख पुर्णिमा में गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ की पुजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं साथ ही बुद्ध पूर्णिमा का महत्व है की आज के ही दिन गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था|
वही शिव भक्तों ने बताया कि दस वर्षों से बैशाख पुर्णिया में स्नान करने पहुंचता हूं साथ ही उन्होंने कहा कि बैशाख पुर्णिया एंव बुद्ध पूर्णिमा में बाबा भोलेनाथ को जल चढाने एंव गौतम बुद्ध की पुजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं| इसलिए हर्ष वर्ष बाबा भोलेनाथ को जल चढाने एंव गौतम बुद्ध की पुजा अर्चना करने पहुचते है|
इसको लेकर नगर परिषद के द्वारा पूरे क्षेत्र में साफ सफाई की गई साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।