


नारायणपुर – प्रखंड परिसर के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार की दोपहर पंचायत समिति का बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ ने किया.बैठक में नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने वार्ड संख्या 2,3,4,6,8 और 9 में पीएचईडी के तहत हुवे नलजल के अधूरे कार्य के प्रति असंतोष जताया.जिसपर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि ठेकेदार की असामायिक मृत्यू हो गयी थी. नया टेंडर हो गया हैं. विभाग के जेई सक्रिय है. शीघ्र समाधान हो जायेगा.

बैकंठपुर दुधैला पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल ने भवनहीन विद्यालय का मुद्दा उठाया.नगरपारा पूरब के पंचायत समिति सदस्य बमशंकर साह ने अरूणावती कन्या मध्य विद्यालय भ्रमरपुर व प्राथमिक विद्यालय सतियारा में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का मांग किया है. जयपुर चुहर पश्चिम के मुखिया नीतिश कुमार ने उपस्वास्थ केंद्र पहाड़पुर से आशाटोल स्थानांतरण का मांग किया.बैठक में बीडीओ हरिमोहन कुमार ने विभिन्न योजना की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत योजना में 2011 के जनगणना में सूचीबद्ध लोगों को लाभ मिलेगा.

कार्ड नहीं रहने की स्थिति में आधार से काम चलाया जा सकता हैं. अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए अंतर्जातीय बीमा का लाभ मिलेगा.जिसमें साधारण कागजात पर एक लाख रूपया आवेदन करने पर मिलेगा.दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन राशि चालीस प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता पर मिलेगा. वर वधु के दिव्यांग होने की स्थिति में दोनों को एक लाख रूपया मिलेगा. अनाथ बच्चों के परवरिश के लिए 18 वर्ष उम्र तक 1000-1500 रूपया महीना दिया जाता है.

जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि जयपुर चूहर पश्चिम बिहार का पहला माॅडल पंचायत घोषित हुआ.उन्होंने कहा कि शेष डब्लूपीयू के निर्माण शीघ्र पूरा हो रहा है. स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मियों का मानदेय उनके कार्यों के मूल्यांकन पर तय होगा. बैठक में प्रखंड प्रमुख रिंकु देवी, सीओ अजय कुमार सरकार, जीविका बीपीएम बीएन.विहंगम, पीएचसी प्रभारी विनोद कुमार,सीडीपीओ शगुफ़्ता प्रवीण,स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, सांख्यिकीय पदाधिकारी प्रमोद कुमार,बीपीआरओ नीतिश कुमार भवानीपुर की मुखिया ममता कुमारी , जयपुर चूहर पश्चिम के मुखिया नीतिश कुमार, सिंहपुर पूरब के.गुड्ड यादव,व अन्य उपस्थित रहें.इस दौरान कुछ जनप्रतिनिधि अनुपस्थित थे.
