


भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर में बेगूसराय में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर चंदन कुमार चौधरी की युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। यह घटना तब हुई जब सब-इंस्पेक्टर कुछ युवकों से बातचीत करने के लिए इलाके में पहुंचे थे।
क्या है मामला?
सब-इंस्पेक्टर चंदन कुमार चौधरी का कहना है कि मंगलवार रात मोहल्ले के कुछ युवक और लॉज में रहने वाले विद्यार्थी गाड़ी निकालते समय एक हल्की टक्कर को लेकर कहासुनी करने लगे। मामले को शांत करने के लिए रात में डायल 112 की टीम भी पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया गया। लेकिन उसी विवाद के चलते सब-इंस्पेक्टर जब युवकों से बातचीत करने पहुंचे, तो उनकी पिटाई कर दी गई।

युवकों का आरोप:
स्थानीय युवकों का कहना है कि सब-इंस्पेक्टर और उनके साथी शराब के लिए पैसे मांग रहे थे। साथ ही चाकू लेकर उन पर हमला करने की धमकी दी। युवकों ने यह भी आरोप लगाया कि सब-इंस्पेक्टर और उनके साथियों ने उनसे मारपीट की।

घटना का असर:
घटना के दौरान मोहल्ले में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसने दोनों पक्षों को अलग किया। मामले की सूचना बरारी थाने को दी गई है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान:
बरारी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, दोनों पक्षों के बयानों की सत्यता की जांच की जा रही है।

