5
(1)

एसपी नवगछिया नें प्रेस वार्ता कर दिसम्बर में पुलिस की कार्रवाई को बताया बेहतर

नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मासिक अपराध गोष्ठी के बाद प्रेस वार्ता कर माह दिसम्बर में पुलिस की कार्रवाई को बेहतर बताया है। प्रेस वार्ता में एसपी ने कहा कि दिसम्बर माह में सामान्य विचारण के माध्यम से हत्या के एक कांड में एक अभियुक्त को आजीवन कारावास एवं 10,000/- (दस हजार) रूपये का अर्थदण्ड की सजा।

दिसम्बर माह में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधि० 2016 (यथा संशोधित-2018) के धारा-37 के अन्तर्गत 30 कांडो में 34 अभियुक्तों को सक्षम मजिस्ट्रेट द्वारा जुर्माना पर छोड़ा गया है।

दिसम्बर माह में कुल अवैध आग्नेयास्त्र- 04 एवं कारतूस-77 बरामद

मादक पदार्थ, गाँजा-06 कि0ग्रा0 एवं स्मैक-300 ग्रा० बरामद किया है।

177 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 05 हत्या, 05 लूट, 06 हत्या प्रयास एवं 04 एस०सी०/एस०टी० के कांडो के अपराधी शामिल है। बज्र द्वारा दिसम्बर माह में गंभीर अपराध शीर्ष में 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

ऑपरेशन “मुस्कान” के तहत माह दिसम्बर में नवगछिया पुलिस द्वारा कुल-05 चोरी/गुम मोबाईल फोन बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारक को सुपुर्द किया गया।

75 पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को किया पुरुस्कृत

दिसम्बर माह में कुल 75 पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को नगद एवं 625 पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया। बीते दिसम्बर माह में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के लिए रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कुमार कमल को प्रथम, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार को द्वितीय और बिहपुर थाना के पुलीस अवर निरीक्षक राजेश रंजन कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

थाने में लगने वाले जनता दरबार से भूमि संबंधी अपराध में कमी।

प्रत्येक शनिवार को भूमि विवादों के निपटारा से संबंधित बैठक आयोजित की जाती है। दिसम्बर माह में भूमि विवादों के निपटारा हेतु सभी थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर कुल 38 बैठक का आयोजन किया गया। संयुक्त रूप से कुल 84 भूमि विवादों की सुनवाई की गई, जिसमें कुल 74 मामलों का निष्तारण किया गया। भूमि विवाद निपटारा हेतु नियमित रूप से बैठक होने के फलस्वरूप अपराध में कमी दर्ज हो रही है।

वाहन चालकों से छः लाख आठ हजार रूपिए की राजस्व की वसूली

वाहनों की जाँच कर दोषी पाये गये 386 वाहन चालकों पर MV ACT की सुसंगत धाराओं में जुर्माना किया गया, जिसके फलस्वरूप-608000/- (छः लाख आठ हजार) रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई है।

31 वर्ष पूर्व हुई हत्या कांड में में दोषी को दिलाई सजा

खरीक थाना कांड सं0-199/92, के हत्या के अभियुक्त घुटर राय उर्फ घुटो राय, पे०-स्व० माधो राय, सा०-तेलधी थाना-खरीक, जिला-भागलपुर को धारा-302 भा०द०वि० के अन्तर्गत आजीवन कारावास एवं 10,000 (दस हजार) रूपये का अर्थदण्ड तथा धारा-27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत 02 (दो) वर्ष की सजा दिलाने में सफलता पाई।
दिसम्बर माह में एन०बी०डब्लू०-98, बी०डब्लू0-49, स्थायी वारंट-01 (कुल 148 वारंट), 25 इस्तेहार एवं 13 कुर्की का निष्पादन किया गया है।

06 दुर्दात फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित

सूरज चौधरी पिता मनोज चौधरी, सा० नवटोलिया थाना भवानीपुर। पप्पू यादव पिता मदन यादव, सा० ढोढिया नदी थाना ,रविन्द्र कुमार पिता अशोक सिंह सा० औलियाबाद थाना झंडापुर, राजा यादव पिता मेदो यादव सा0 यादव टोला थाना झण्डापुर ओ०पी०,पंकज कुमार पिता टूनों सिंह सा० हरियो थाना बिहपुर, शबनम यादव पिता स्व० लखन यादव सा० नारायणपुर थाना भवानीपुर के उपर 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया है। इसके अलावे 02 अपराधियों की निगरानी हेतु डोसियार खोला गया है, जो सिन्दू मंडल उर्फ संतोष मंडल, पिता-प्रकाश मंडल, सा०-ज्ञानीदास टोला, थाना-रंगरा और मदन मंडल, पिता-सौदागर मंडल, सा०-सिमरिया, थाना-रंगरा है। जबकि कुल 29 अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: