पीएचसी नारायणपुर में सोमवार को कोरोनावायरस की जांच के लिए सैंपल लेते समय एएनएम अनुपम कुमारी बेहोश हो गई.अनुपम कुमारी के द्वारा कुल 56 लोगों का सैंपल लिया गया था.पीपीई कीट मास्क, हेड सील सब कुछ पहन कर वह सैंपल ले रही थी. बता दें कि लैब टेक्निशियन इन दिनों हड़ताल पर है इसलिए प्रशिक्षित एएनएम द्वारा सैंपल लेने के लिए बताया गया है.सैंपल लेते समय वह बेहोश हो गई तो पीएचसी में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं रहने के कारण एएनएम का प्राथमिक उपचार मधुरापुर बाजार के प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा था. चिकित्सक ने बताया कि ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था जिसके कारण उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी.बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया.